Monday, June 3rd, 2024

विभिन्न गाँवों में किसानों से रूबरू हुए पर्यावरण मंत्री डंग

भोपाल
पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग 3 जनवरी को मंदसौर जिले के ग्राम हानडी, सुरखेड़ा, साखतली, आक्या, रावटी, रावटा, कोचरियाखेड़ी, दम्माखेड़ी और सीतामऊ अरगढ़ा में ग्रामीणों से रूबरू होंगे।

डंग इन दिनों मंदसौर जिले के विभिन्न गाँवों का दौरा कर कृषकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे हैं। डंग ने पिछले 2 दिनों में ग्राम बोरखेड़ी जागीर, लखुपिपलिया, खेड़ा, खेड़ी, अरनिया गोड, गुराड़िया गोड, कराड़िया, धाकड़ पिपलिया, निपानिया आदि गाँव का दौरा कर कृषकों से चर्चा की।

Source : Agency

आपकी राय

9 + 1 =

पाठको की राय